हरिद्वार के विष्णु घाट पर रील बनाने के दौरान एक युवती गंगा नदी में गिर गई, लेकिन तैरने की कला ने उसकी जान बचा ली। युवाओं में रील बनाने का क्रेज उनकी जान को जोखिम में डाल रहा है।
हरिद्वार के विष्णु घाट पर रील बनाने के दौरान एक युवती गंगा नदी में गिर गई, लेकिन तैरने की कला ने उसकी जान बचा ली। युवाओं में रील बनाने का क्रेज उनकी जान को जोखिम में डाल रहा है।
आजकल युवाओं के बीच रील बनाने का जुनून खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट और फॉलोअर्स की होड़ में लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला धर्मनगरी हरिद्वार के विष्णु घाट पर देखने को मिला, जहां एक युवती रील बनाने के चक्कर में गंगा नदी की तेज धारा में बहते-बहते बची।
घटना तब घटी जब युवती अपने दोस्तों के साथ विष्णु घाट पर रील बना रही थी। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा नदी में जा गिरी। सौभाग्य से, उसे तैरना आता था, जिससे वह अपनी जान बचाने में सफल रही। अगर उसे तैरना नहीं आता, तो यह घटना बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी।
रील बनाने के चक्कर में गंगा जी में बही युवती
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) September 10, 2024
हरिद्वार के विष्णु घाट का मामला#haridwar #reelsviral #reelsvideo #Reels pic.twitter.com/xHLmnRMXKB
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवती किस तरह से गंगा नदी में गिरती है, जबकि उसके दोस्त पूरी घटना की वीडियो बना रहे थे। यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने के प्रति बढ़ते खतरनाक ट्रेंड का एक ज्वलंत उदाहरण है, जहां युवा ध्यान और लाइक्स पाने के लिए अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं।
इस घटना ने रील बनाने के जुनून से जुड़े जोखिमों पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।
Keep in touch with our news & exclusive articles
Thank you for subscribing to the newsletter.
Oops. Something went wrong. Please try again later.
Thank you for subscribing to the newsletter.
Oops. Something went wrong. Please try again later.