केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के मुनकटिया क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बड़े भूस्खलन ने यात्रा को दुखद बना दिया। इस भूस्खलन के कारण 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह हादसा सोमवार शाम मुनकटिया क्षेत्र में हुआ, जब पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक कर श्रद्धालुओं पर गिर पड़ा। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने तेजी से काम किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे की सूचना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मिली। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच हुए इस हादसे में कुछ श्रद्धालु मलबे में दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया, जबकि एक व्यक्ति अचेत मिला जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा कि खराब मौसम और लगातार गिर रहे मलबे और पत्थरों के कारण रात में रेस्क्यू कार्य को रोकना पड़ा था। रात 6:30 बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जाने वाली यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई थी। हादसे के शिकार हुए यात्री इस समय सीमा से पहले ही यात्रा पर निकले थे, जिसके कारण वे भूस्खलन की चपेट में आ गए।
मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। इस दौरान तीन और श्रद्धालु—दो महिलाएं और एक पुरुष—अचेत अवस्था में मिले, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। थोड़ी देर बाद एक और महिला को मलबे से निकाला गया, जिसे भी मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में अब तक मृतकों की संख्या 5 हो गई है।
मार्ग को अब सुचारू कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की निगरानी में श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है।
Subscribe to Our Newsletter
Keep in touch with our news & exclusive articles
Thank you for subscribing to the newsletter.
Oops. Something went wrong. Please try again later.